अपनी अदाओं से महफील लूटने वाली कंगना को फिल्म इंडस्ट्रीज की कई हीराइन अपने कैरियर के लिए अब खतरा मानने लगी हैं, कुछ हद तक यह बात सही लगता है
मुंबई। इन दिनों कंगना शर्मा फिल्म इंडस्ट्री की सनसनी साबित हो रही हैं। वो जिस भी महफिल में पहुंचती हैं, लाेग उनके करीब आना चाहते हैं, लेकिन इस मुकाम को हासिल करने में कंगना को बेहद कड़ी मेहनत ओर परेशानियों से गुजरना पड़ा। यह सब इतना आसान नहीं था। फिल्म इंडस्ट्री जहां केवल ग्लैमर और चमक दमक देखी जाती हैं, उस दुनिया में खुद के लिए स्पेस बनाना आसान नहीं होता, लेकिन कंगना ने यह कर दिखाया आज उनकों कंसीडर किया जाता है। कंगना शर्मा का कैरियर उछाल पर आता जा रहा है। वह जिस भी इवेंट में जाती हैं, पूरी महफिल लूट ले जाती हैं। अब कई उन्हें अपने कैरियर के लिए खतरा समझने लगी हैं। इनमें कई नामचीन हीरोइनें भी शामिल हैं। कई ने तो कह भी दिया है कि कंगना शर्मा का मुकाबला करना मुश्किल नहीं बल्कि असंभव नजर आने लगा है। लेकिन ये सब कंगना के लिए इतना आसान नहीं था। शुरूआती लाइन उनकी बेहद टफ थी। उन्होंने अपने परिवार के लिए काफी मेहनत की। शुरू से आज तक वह मेहनत ही कर रही हैं, लेकिन उमेश नाम का शख्स उनके जीवन में ग्रहण बनकर आया। जिसने इनका सब कुछ बर्बाद कर दिया। इस बारे में कंगना का कहना है- जब से पैदा हुई हूं, बस स्ट्रगल ही कर रही हूं। ना प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रही और ना ही पर्सनल लाइफ। पर्सनल लाइफ में तो हमेशा ही गम का सैलाब उमड़ता रहा। 2019 में मेरी योगेश से मुलाकात हुई थी, जिनसे बाद में मेरी शादी हुई। हालांकि, उनसे कई दफा मिलने के बाद भी मैं शादी नहीं करना चाहती थी। उसकी 2 वजह थी। पहली यह कि अपने घर में सिर्फ मैं कमाने वाली थी, भाई बहुत छोटा था। दूसरी वजह यह कि न मेरी मां की शादी बहुत अच्छी चली थी और न ही बहन की। शुरुआती 6 महीने की मुलाकात में योगेश ने मुझे बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा। 24 घंटे हम साथ रहते थे। यहां तक कि मैं अपने परिवार के साथ भी टाइम स्पेंड नहीं कर पाती थी। कभी वे मुझे विदेश घुमाने ले जाते, तो कभी धार्मिक स्थल पर। इस वजह से मैं उनके बहुत क्लोज हो गई। वे इस तरह से मुझे ट्रीट करते थे, मानो कि मैं कोई परी हूं। इसके साथ ही वे मेरी बहुत रेस्पेक्ट भी करते थे। यही वो वजह बनी कि मैं उनसे और जुड़ गई, क्योंकि प्यार से ज्यादा मुझे मेरी इज्जत प्यारी है।योगेश की यह आदतें परिवार वालों को भी पसंद आने लगीं। मेरे साथ वे परिवार वालों का भी ध्यान रखते थे। यह सब देख मां ने कहा कि मुझे योगेश से शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि उनके सिवा इतना मेरे लिए कोई दूसरा नहीं कर सकता। आखिरकार कभी ना कभी तो शादी करनी ही है तो योगेश से क्यों नहीं। हालांकि, इन सब के साथ मां ने यह जरूर कहा था कि मैं योगेश की फैमिली का बैकग्राउंड चेक कर लूं, लेकिन योगेश ने इसके लिए कभी टाइम ही नहीं दिया। एक्ट्रेस कंगना शर्मा की। कंगना ने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वे कपिल शर्मा और तू सूरज मैं सांझ पिया जी जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। कंगना फिल्मों में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर ही रही थीं कि तभी उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई। लेकिन आज कंगना जिस भी महफिल में जाती हैं, उसको क्यों लूट लेती हैं यह उनकी कुछ तस्वीराें को देखकर समझा जा सकता है।









