
मुंबइ। देश और दुनिया के अपने करोड़ों फेस के चहेती और दिलों पर राज करने वाली शानदार अभिनेत्री सबा कमर को लेकर पूरी दुनिया में उनके फैन्स बेहद परेशान है, जब से उनके ICU में एडमिट होने की खबर सामने आयी तब से फैन्स ज्यादा बेचैन हो गए। उनके लिए मंदिर मस्जिदों में प्रार्थना और दुआएं की गई उनकी उनकी चहेत एक्ट्रेस जल्द ठीक होकर उनके बीच नजर आए। कलाकार किसी सीमा या दो देशों के बीच की दीवारों का मोहताज नहीं होता। कलाकार के चाहने वाले दो देशों के अलावा पूरी दुनिया में होते हैं। सबा कमर इस मामले में बेहद भाग्यशाली हैं। उनकी सीरियल का बेचैनी से इंतजार रहता हे। दरअसल वह कलाकार ही इतनी शानदार हैं, तभी उनके चाहने वालों की भी एक बड़ी तादाद हैं। दरअसल पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सबा कमर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सबा कमर को खराब तबीयत के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी है कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। आइए जानते हैं कि अब कैसी है सबा की हालत? सबा कमर की तबीयत की बात करें तो सुनने में आया है कि अभिनेत्री पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। pakistanicinemaa नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें वो अस्पताल के स्टॉफ के साथ नजर आ रही हैं। उनकी सेहत को लेकर आए अपडेट के बाद उनके फेन्स भी राहत की सांस ली है। इंडिया के दुश्मन नंबर वन को भी सब फटकार लगा चुकी हैं। वो हमेशा सलामत रहें, उनके फैन्स यही दुआ है। सबा कमर की कुछ तस्वीरें हमने अपलोड की हैं आप भी उन्हें देखकर बताएं कि वो कितनी प्यारी हैं।




