आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले सांसद अरुण गोविल दो मेरठ के लिए दो कॉरिडोर मांगे
नई दिल्ली । मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने आज आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर मेरठ में अतिरिक्त मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि तेजी से जनसांख्यिकीय और स्थानिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेट्रो कॉरिडोर की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर ने अंतर-शहरी गतिशीलता में उल्लेखनीय सुधार किया है जबकि मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम तक की अंतर शहरी मेट्रो लाईन में दिल्ली रोड पर यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए तैयार है। हालांकि, अकेले ये विकास शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा नहीं कर पाएंगे।
सांसद ने कहा कि बढ़ते जनसंख्या घनत्व, बिगड़ते यातायात जाम और बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए शहरी बुनियादी ढांचा भारी दबाव में है। निजी वाहन पर निरंतर बढ़ती निर्भरता ने अकुशल आवागमन के तरीकों को बढ़ावा दिया है, जिससे पर्यावरणीय अखंडता और आर्थिक उत्पादकता दोनों प्रभावित हो रही है। सांसद ने कहा कि शहर में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए दो अतिरिक्त मेट्रो कॉरिडोर पर विचार किया जा सकता है। पहला कॉरिडोर श्रद्धापुरी चरण 2 से गोकुलपुर तक होगा, जिसकी लंबाई 15 किमी होगी। यह कॉरिडोर बेगमपुल, बच्चा पार्क और हापुड़ अड्डा होते हुए श्रद्धापुरी फेज-2 और गोकुलपुर को जोड़ेगा। यह बेगमपुल स्टेशन पर नमो भारत कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। दूसरा कॉरिडोर बागपत क्रॉसिंग से एम.आई.ई.टी. स्कूल तक होगा, जिसकी लंबाई 15 किमी होगी। यह कॉरिडोर बागपत क्रॉसिंग और एम.आई.ई.टी. स्कूल को मेरठ सेंट्रल और मयाना चौक होते हुए जोड़ेगा। यह मेरठ सेंट्रल स्टेशन पर नमो भारत कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मंत्री जी इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।