मेरठ। महानगर समाजवादी पार्टी में पूर्व पार्षदों की ओर से वार्ड नंबर 81 तारापुरी मुमताज नगर में हाल के पास नगर निगम द्वारा बनाए गए हाउस टैक्स के विरोध में एवं जी आई एस सर्व सर्वे के विरोध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें आज कई लोगों ने हस्ताक्षर करके नगर निगम के प्रति आक्रोश जाहिर किया और नगर निगम के महापौर से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की तथा नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से लगाए गए हाउस टैक्स के खिलाफ यह जन जागरण अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बड़े हुए हाउस टैक्स को वापस नहीं लिया जाएगा तथा जी आई एस सर्व को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक समाजवादी पार्टी का अभियान जारी रहेगा समाजवादी पार्टी जनता पर नगर निगम की अत्याचार नहीं होने देगी तथा लोगों से जमा ना करने की अपील की गई है अगर नगर निगम हाउस टैक्स के नाम पर किसी बस्ती में या किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर जबरन आवश्यक ठोकता है या उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई करता है तो समाजवादी पार्टी नगर आए सहित हाउस टैक्स के के तमाम अधिकारियों का घेराव करेगी इस अभियान के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद अफजाल सैफी मैं हस्ताक्षर की शुरुआत करके लोगों को नगर निगम के दोबारा लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ जागरूक किया इस कार्यक्रम के संयोजक दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी आस मोहम्मद एवं सहसंयोजक मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष गुड्डू चौधरी दक्षिण विधानसभा के सचिव सलमान खान वार्ड 81 के अध्यक्ष नन्हे खान मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व महासचिव आसिफ खान नईम मेवाती मुस्लिम मंसूरी सलीम अहमद समीर सैफी नेता आरिफ अंसारी मोहम्मद अयूब मोहम्मद जाहिद खान आदि उपस्थित रहे।