
मेरठ। स्वामी सत्यानंद ट्रस्ट फॉर हैंडीकैप्ड इंडिया द्वारा संचालित ब्रजमोहन स्कूल फॉर ब्लाइंड में योगी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप पहुंचे। उनके पहुंचने पर सचिव ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव सिंहल, सचिव धरवीर सक्सेना, कोषाध्यक्ष डा. आलोक कुमार अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अंकित सिंहल आदि ने भी मंत्री जी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन अशोक कुमार गुप्ता यहां पहुंचने पर मंत्री जी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि यहां का इंतजाम बहुत अच्छा है। अन्य लोगाें व संस्थाओं को भी यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बेहद पुण्य का कार्य है। उन्होंने वहां के इंतजाम की मुक्त कंठ से सराहना की। सचिव ज्ञानेन्द्र अगवाल (BMSB) ने मंत्री जी को स्कूल के बारे में जानकारी दी। उनकी बात को मंत्री जी ने ध्यान से सुना और कहा कि आप लोग शानदार कार्य कर रहे हैं। जितना उन्होंने सोचा था, उससे कई शानदार तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। ज्ञानेन्द्र अग्रवाल की भी मंत्री जी ने सराहन की। इस मौके पर धर्मवीर सक्सेना भी मौजूद रहे। इस माैके पर दृष्टिबाधित बच्चों कुमारी संजना द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत गीत से की। कुमारी रिदा जेहरा व कुमारी माही ने भी गीत प्रस्तुत किए। मंत्री नरेन्द्र कश्यप को ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने स्कूल संबंधित जानकारियां दी। उनसे मंत्री जी काफी प्रभावित हुए। मंत्री जी ने बुक में शानदार बातें भी लिखीं।