एक पौधा मां के नाम”

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

बेटियां फाउंडेशन द्वारा “एक पौधा मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया

आज बेटियां फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 35 पेड़ों को रोपा गया l पहला हरिसंकरी पेड़ कॉलेज में डॉक्टर नीरज गोयल सर्जन (निदेशक विवान अस्पताल) द्वारा लगाया गया l नीम, बेलपत्र अमरूद, अमलतास, गुलमोहर, सहजन, रबर प्लांट, बरगद, पीपल, आम, आंवला,सहजन आदि पेड़ लगाए गए l डॉक्टर सुमित उपाध्याय जी श्री केके भारद्वाज, डीके पाण्डेय के साथ छात्र-छात्राओं ने अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाये और उस पेड़ की देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन टीम से अध्यक्ष अंजू पाण्डेय, बबीता कटारिया, मीनू बाना, कुसुम शर्मा, नीरा गुप्ता, मैडम रीना सिंह, सविता यादव, सुलेखा वर्मा, मालती जी व अन्य छात्र-छात्राओं ने पेड़ लगाने में सहयोग किया l कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह जी ने पेड़ लगाने का शुभारंभ किया और संस्था बेटियां फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की व आज के पौधारोपण के लिए समस्त स्टाफ के साथ धन्यवाद किया।

अंबेडकर इंटर कालेज गढ़ रोड

WhatsApp Group Join Now

इससे पूर्व भी बेटियां फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन एमएचएम इंडिया टीम के सहयोग से किया गया नीरज शर्मा जी ने बताया कि मानसिक बीमारियों का क्या कारण है हर व्यक्ति के लिए शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी है मानसिक विकारों से जुड़े हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया जिसमें भावनात्मक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल है l अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि ज्यादा सोचना, घबराहट, व्यक्तित्व परिवर्तन, दैनिक क्रियायों में बदलाव व लंबे समय तक अवसाद और उदासीनता हिंसक व्यवहार बना देता है जो या तो स्वयं को या दूसरों के लिए घातक सिद्ध होता है l मिस सोफिया ने 2 मिनट मेडिटेशन कर स्वयं को पहचानने, जानने की कला बताई l सत्र बीच में आपसी संवाद, टिप्स द्वारा माहौल को खुशनुमा बना दिया l इस अवसर पर नईम सिद्दीकी, कुसुम मित्तल, अमिता अरोड़ा, मीनू बाना, रीना सिंह आदि का सहयोग रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *