मेरठ। सपा नेता पंड़ित रजत शर्मा के निर्देशन में गढ़ रोड मेडिकल मनसा देवी मंदिर में सावन माह के आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने फीता काट कर शुभारभ किया।कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह ने सावन माह में व्रत रखते है और बिना पादुका के रहते है। ये लगातार पिछले 15 साल से भंडारे का आयोजन करते आ रहे इस मौके पर योगेंद्र शोल्दा, किशन सिंह जाटव, एहतेशाम इलाही, पंडित रजत शर्मा, अजय आधान, नितिन त्यागी, हिमांशु सिद्धार्थ, सौरभ अग्रवाल, धनीराम गौतम, सम्राट मलिक, मृदुला यादव, मितकेश जाटव, , नकुल सियाल धर्मेंद्र चपराना आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर रजत शर्मा ने कहा कि हिन्दु जनमानस के लिए सावन मास बेहद पवित्र माना जाता है, तमाम कांवड़िया सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर पवित्र जल लाकर जलाभिषेक करते हैं। सैकड़ों लोग देश भर में सावन मास में भंड़ारा भी करते हैं। उसी क्रम में मंसादेवी पर भी भंडारा किया गया है। इस मौके पर सपा के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे और प्रसाद ग्रहण किया।