सिवाल खास में बच्चों के परिजनों से मिले कांग्रेसी, अजय राय के आदेश पर पहुंचे थे गौरव भाटी व अन्य
मेरठ। सिवाल खास पहुंचा जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिन तीन बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गयी थी, उनके परिजनों से मिले। इस मौके जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि तीनों बच्चों के शव जिस दशा में मिले, उसके चलते जो जानकारी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें दी है, वो सब कुछ संदिग्ध है। अधिकारियों के बयानों में भी फर्क है। परिजनों से मिलने के बाद जिला कांग्रेस के नेताओं ने उन अधिकारियों से भी मुलाकात की जो इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। जिस प्रकार की शंका मृतक बच्चों के परिजन जता रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए जांच की जानी चाहिए। हो सकता है कि प्रथम दृष्टया जो प्रतीत हो रहा है, जांच में कुछ और निकल कर आए। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो जन्माष्टी के बाद जिला कांग्रेस कमेटी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि परिजनों की संतुष्टि हो सके। प्रतिनिधि मंडल में दीपक कुमार, गजराज सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, अनिरुद्ध त्यागी, विशाल वशिष्ठ, विनोद मोगा,शबी खान, जीशान अली हैदरी, विजय चिकारा, अवनीश काजला, मुरसलीन चौहान, जवाहर सिंह, राहुल जड़ोदिया, सत्तर चौहान, अरब खान, मोंटू अली, शम्मी चौहान, अवनीश पंवार, अरुण त्यागी, उम्रदराज, सरुण खेड़की, जगदीश शर्मा, रेहानुद्दीन, अली मसूद रिजवी, उवैस अंसारी, सैय्यद आमिर रजा आदि मौजूद रहे।