ई-रिक्शा से निपटेंगे एडीजी

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


कांवड़ यात्रा के बाद अब फोकस कृष्ण जनमाष्टमी व दूसरे त्यौहारों पर, ई-रिक्शा व जाम से अब खुद निपटेंगे एडीजी


मेरठ/महानगर में ई-रिक्शाओं की वजह से हो रही मुसीबत और जगह-जगह जाम की समस्या से निपटने की कमान अब खुद एडीजी संभालेंगे। इन दोनों समस्याओं की वजह से शहर के लोग मुसीबत उठा रहे हैं। कुंभ को शानदार तरीके से संपन्न कराने के बाद सीएम योगी की पहली पंसद एडीजी भानु भास्कर को शासन ने खासतौर से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ भेजा, ताकि हमेशा चुनौती समझे जाने वाली कांवड़ यात्रा को शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जा सके और कांवड़ यात्रा शांति पूर्ण संपन्न कराने के मामले में भी एडीजी सीएम की कसौटी पर एकदम खरे उतरे। हालांकि उन्होंने माना कि कांवड़ यात्रा भले ही कुंभ सरीखी नहीं है, लेकिन वेस्ट यूपी के प्रमुख मेरठ व मुजफ्फरनगर जनपदों से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भी चुनौतियां कम नहीं थी। पूर्व की कांवड़ यात्राओं को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं की गर्इं। वह खुद भी तमाम पाइंटों पर पहुंचे। इसके अलावा एडीजी ने बताया कि जोन के जिन जनपदों से होकर कांवड़ यात्रा होकर गुजरी वहां के पुलिस अधिकारी और पूरा फोर्स अलर्ट मोड़ में रहा। उन्होंने बताया कि केवल जोन ही नहीं कांवड़ यात्रा को लेकर उन्होंने दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के पुलिस अफसरों से लगातार संपर्क रखा ताकि कांवड़ यात्रा को लेकर किसी प्रकार का विध्न ना पडेÞ इसी के चलते यात्रा बगैर किसी बाधा के शांति पूर्वक संपन्न कराई जा सकी। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा भले ही कुंभ से बहुत छोटी रही हो, लेकिन चुनौतियां किसी भी प्रकार से कम नहीं थीं।
कुंभ को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि कुंभ के दौरान उन्होंने नेपाल तक के पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा क्योंकि कुंभ में भारत की तर्ज पर ही बड़ी संख्या में नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे। इसके अलावा देश के कौने-कौने से भी कुंभ में श्रद्धालु वहां पहुंचे। श्रद्धालुओं के अलावा वीआईपी का पहुंचना और उनकी सुरक्षा के इंतजाम किसी चुनौसी से कम नहीं थे। वहां भी पुलिस प्रशासन के अफसरों टीम भावना से काम किया और कुंभ को सफलता पूर्व संपन्न कराया। यहां कांवड़ यात्रा के दौरान भी इसी प्रकार की चुनौतियां थी जिनसे पुलिस प्रशासन के अफसरों ने टीम भावना से निपटने का कार्य किया। सभी अफसरों ने शानदार काम किया।
मेरठ में जाम और ई-रिक्शाओं को लेकर जब उनसे इस संवाददाता ने सवाल किया और उन्हें बताया कि ई-रिक्शाओं की वजह से शहर में किस प्रकार की मुसीबत बरपा है तो उन्होंने बताया कि यह उनकी जानकारी में अब तक नहीं था। यदि ऐसा है तो वह इस मामले में भी अब संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर इससे निजात दिलाने का प्रयास करेंगे। जब उन्हें बताया गया कि बड़ी संख्या में अवैध ई-रिक्शाएं शहर में चल रही हैं और इनकी वजह से पूरा शहर जाम की चपेट में गली-मोहल्लोें से गुजरने वाली ई-रिक्शाओं की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, तो उन्होंने हैरानी जताई और कहा कि वह इस संबंध में कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *