लखनऊ। विकास पुरुष एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज के प्रयास से इकड़ी पशुओं के लिए नया अस्पताल बनने जा रहा है। इसके लिए जुलाई माह में उन्होंने पशुपालन विभाग को पत्र लिखा था। उस संबंध में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि पुराना अस्पतला जर्जर हो चुका है। स पत्र में उन्होंने अपने पैतृक गाँव इकड़ी, विकास खंड सुरूरपुर, जनपद मेरठ स्थित पशुपालन विभाग के अस्पताल की अत्यंत जर्जर अवस्था का उल्लेख किया था। पत्र में धर्मेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं के उपचार और देखभाल के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन भवन की स्थिति अत्यधिक खराब हो चुकी है, जिसके कारण वहाँ आने वाले पशुपालकों और पशुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल के नव निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की थी। पशुपालन विभाग ने पत्र संज्ञान में लेते हुए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी की गईं और अब विभाग ने इकड़ी गाँव में पशुपालन विभाग के अस्पताल के नए भवन के निर्माण को मंज़ूरी प्रदान कर दी है। इस स्वीकृति से ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल उपलब्ध होगा, जिससे पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा और स्थानीय पशुपालन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।