मेरठ। महानगर भाजपा की ओर से बुधवार के संगठन के अलग-अलग मंडलों में घर-घर तिरंगा यात्रा निकली गई। इस दौरान संगठन के महानगनर अध्यक्ष समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे। शहर भाजपा के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि यह यात्रा मंडलों में उत्साह और देशभक्ति के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। मलियाना मंडल की तिरंगा देव लोक पार्क से अम्बेडकर पार्क तक निकाली गई। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी रहे। छावनी मंडल में तिरंगा यात्रा पंचमुखी मंदिर से भगत सिंह मूर्ति तक निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि महानगर मंत्री गौरव मलिक के अलावा पंजाबी नेत्री बीना वाधवा भी मौजूद रहीं। पटेल नगर मण्डल में तिरंगा यात्रा कॉरपोरेटिव बैंक से शिव चौक तक निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि अजय भराला रहे। गंगानगर मंडल में बक्सर से गंगानगर वार्ड 37 तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि करुणेश नंदन गर्ग रहे। मुल्तान नगर मंडल में तिरंगा यात्रा मंगल पांडे प्रतिमा से बुढ़ाना गेट तक निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि अरुण वशिष्ठ रहे। फूलबाग मंडल में तिरंगा यात्रा सूरजकुंड पार्क से हापुड़ रोड तक निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि रविश अग्रवाल रहे। ब्रह्मपुरी मंडल में तिरंगा यात्रा सैनियों की धर्मशाला से डीपीएस स्कूल तक निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश सिंघल रहे। माधव नगर मंडल में तिरंगा यात्रा झंडा चौक से राजू मेडिकल स्टोर तक निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि अंकित सिंघल रहे। इन तिरंगा यात्राओं के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया।