अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम करते हुए ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, तो इसे भी सच्ची राष्ट्र सेवा माना जाएगा: सीईओ, घर घर तिरंगा अभियान के तहत छावनी परिषद कार्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली
मेरठ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को छावनी परिषद कार्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा बाइक रैली यात्रा का शुभारंभ छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन की अगुवाई में छावनी परिषद कार्यालय मेरठ द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छावनी परिषद कार्यालय के साथ-साथ छावनी हॉस्पिटल, सी.ए.बी. इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए भारत मां के जय घोष के साथ देश के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह विशाल तिरंगा यात्रा छावनी परिषद के मुख्य द्वार से शुरू हो कर गांधी बाग माल रोड सहित कैंट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में होते हुए वापस कैंट कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर सीईओ हुसैन ने कहा कि राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कोई प्रेम नहीं होता, हर व्यक्ति के नसीब में बॉर्डर पर जाकर लड़ाई लड़ना नहीं है, लेकिन यदि हम अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम करते हुए ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, तो इसे भी सच्ची राष्ट्र सेवा माना जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय सुपरीटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर, एई पीयूष गौतम कर अधीक्षक प्रमोद कुमार राजस्व अधिक्षक राजेश जॉन जेई अवधेश यादव अरविंद गुप्ता एकाउंटेंट हितेश राय, सफाई अधिक्षक वीके त्यागी इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार एवं छावनी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष प्रवेश कुमार संजीव व अनुराग पुरन सिंह दुर्गा दास कनौजिया सुनील अकरम शाह सोहनवीर समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।