इंतेहा हो गई इंतजार की

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

दस साल से गरीबों का आवास का इंतजार, शिव सेना का प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन आंदोलन की चेतावनी

मेरठ।करीब दस साल पहले साल 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना में डूडा व नगर निगम द्वारा तैयार किए गये गरीबो के आवास आज तक भी गरीबो को उपलब्ध नहीं कराऐ गये जबकि वे सभी मकान अब जर्जर हालत में है और डूडा व निगम अधिकारी गरीबों से हुऐ इस खिलवाड पर मौन हैं। इसको लेकर बुधवार को शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित शिवसेना से जुलूस निकाल कर गरीबों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के विरोध में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में कहा गया कि शीघ्र ही झुग्गी-झोपड़ी मुक्त करते हुऐ सभी झुग्गी-झोपड़ी वालो को पक्के आवास उपलब्ध कराएं जाएं अन्यथा शिवसेना झुग्गी-झोपड़ी व आवास विहिन लोगों को साथ लेकर एक बडा जनआन्दोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शन करने वालों में मधु, अलीशा, नमरा, शवीया, जायदा,सीमा, आरती, बिक्की, शन्तो, सुल्ताना मिर्जा, अवनीश आर्य, यासीन खान, मुजाहिद, रजत सिहँ, मोहन देव, अमित भारती, दीपक कुमार, विशाल वैशोनी, कलाकार मुकेश शर्मा, कमल प्रजापति, सिद्धार्थ बोस, हरीश कुमार सोनू खड़ौली, रवि भगत, प्रदीप कुमार, सहेन्द्र तोमर, पंकज गुप्ता, राजेश तोमर , जुहैब अहमद , जसवीर अमरनाथ ,सुनील दत्त सैनी, शंकर, सनी प्रधान, ओमवीर, अमित तोमर, अमित कन्नोजिया, सुहेब, नवाब, ओमप्रकाश, टीटू, कबीर सिंह, किशन कटारिया गुड्डी, अजय, शकील, बोबी, भारत ,समीर सिंह बिरजू, मोनू, मीनू, मोबिन, वरुण गुप्ता, , शुभम, रजनीश सेठी , जसवीर फकीरा ,विजय, नरेश, शिवम, इमरान, नवाबुद्दीन शौकत सलमानी, फिरदोश, आकाश कन्नौजिया, अशोक चतुवेर्दी , सईदा, नूरजहां, तरन्नुम शहजाद, सचिन चौधरी, शुभम, आर्यन, सागर सैनी, प्रेमशंकर आदि सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *