स्टेशन रोड आर्मी स्कूल के समीप धंसी सड़क की रिपेयर में अभी वक्त लग सकता है। वहां दूसरे दिन भी रोड ब्लॉक रहा, वहां आर्मी भी तैनात है
मेरठ। कैंट स्थित आर्मी स्कूल के सामने वाली स्टेशन रोड जिसकी देखरेख जीई साउथ करते हैं, वहां अधिक बारिश की वजह से करीब दो सौ साल पुरानी एक बड़ी पुलिया अचानक धंस जाने की वजह से स्टेशन रोड भी बैठ गई। बीते रविवार को यह सब हुआ। डेमेज हुई सड़क से ही लोगों की आवाजाही चलती रही। माना जा रहा है कि संभवत इसी वजह से अधिक नुकसान भी हुआ है। सोमवार सुबह से ही वहां एमईएस की टीम इस काम में जुट गई। उधर से सभी प्रकार की आवाजाही को सख्ती से बंद कर दिया गया। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को भी वहां दोनों ओर आर्मी के जवान तैनात रहे। किसी को भी उस ओर से आने जाने की इजाजत नहीं थी। यहां तक की आर्मी के लोगों को भी अनुमति नहीं दी गयी। आर्मी के भी केवल वो ही लोग पैदल आ जा रहे थे, जिन्हें वहां स्थित आर्मी आफिस में सरकारी काम से आना जाना होता है। या फिर वो अफसर जिनके वहां ऑफिस हैं। इनके अलावा सिविलियन और स्कूली बसों को पूरी तरह से पावंदी लगा दी गयी है। उनके लिए कई दूसरे रास्ते हैं वहां से उनकी आवाजाही हो रही है।
यह किया अब तक
सोमवार को वहां स्टेशन रोड के डेमेज का आंकलन किया गया। एमईएस के एक्र्ग्ट वहां पहुंचे। उसके बाद आगे का काम शुरू किया। बताया गया कि यह नए सिरे से भी बनाई जा सकती है। मंगलवार को वहां हेवी जेसीबी लगाकर पुलिया के नीचे बैठे मलवे को निकलाने का काम किया गया। शाम तक जेसीबी लगी रही। माना जा रहा है कि बुधवार को भी यह काम जारी रहेगा। इस बीच जानकारी मिली है स्टेशन रोड को जब तक पुलिया की पूरी मरम्मत नहीं हो जाती और वह यातायात के लिए तैयार नहीं हो जाती तब तक वहां ब्लॉकेज रहेगा। आर्मी की भी तैनात तब तक जारी रह सकती है। आर्मी के अलावा सीएमपी भी वहां तैनात की गयी है।