
अमित अग्रवाल व धर्मेन्द्र भारद्वाज पहुंचे मौके पर किसी प्रकार हालत संभाले, बिलेश्वर मंदिर में टकराव होते होते बचा, धक्का मुक्की

मेरठ। बलदेव छठ के पावन अवसर पर सदर स्थित प्राचीन बिलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में भक्तजन सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए एकत्रित हुए थे। इसी दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के बीच आपसी विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों में एक-दूसरे को मंदिर परिसर में प्रवेश से रोकने को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति यह हो गई कि आम श्रद्धालुओं को भी मंदिर के अंदर जाने में कठिनाई होने लगी और अव्यवस्था फैलने लगी। हालात की सूचना पर एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज वहां पहुंच गए। दूसरी ओर कैंट विधायक अमित अग्रवाल पूजा की थाली व अन्य सामग्री लेकर पहुंच गए। किसी प्रकार हालात को नियंत्रित किया। उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण वार्ता की और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। धर्मेंद्र भारद्वाज ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को समझाया-बुझाया और प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुविधा को देने का आग्रह किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से भी अपील की कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मंदिर की व्यवस्था को पूरी सतर्कता से संभाला जाए। धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रयासों से स्थिति नियंत्रित हुई और श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना करने की अनुमति मिल सकी। यदि समय रहते हस्तक्षेप न होता तो यह विवाद और गंभीर रूप ले सकता था। धर्मेंद्र भारद्वाज व अमित अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से संयम बरतने और धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की। मंदिर में मौजूद पुलिस बल ने तत्परता और सजगता के साथ स्थिति को संभाला और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी कई बार टकराव हो चुका है।