मेरठ। भाजपा के बड़े व्यापारी नेता व खंदक बाजार हैंण्डलूम वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकुर गोयल ने हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग करीब सत्तर साल पुरानी है। तमाम सरकारें कहती तो हैं कि हाईकोर्ट बननी चाहिए लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के दवाब के चलते वेस्ट यूपी को हाईकोर्ट की बैंच नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह वेस्ट यूपी के साथ ना इंसाफी है, लेकिन अब इस मांग को लंबे समय तक नहीं टाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वेस्ट यूपी को हाईकोर्ट बैंच मिल जाती है तो इसके सकारात्मक परिणाम होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट बैंच के लिए अब जनांदोनल की जरूरत है। अंकुर गोयल ने अपना समर्थन पत्र भी बैंच के लिए आंदोलन कर रहे वकीोलों को सौंपा।