इंडिया नहीं लंदन में जन्म देंंगी आने वाले मेहमान को कैटरीना कैप, कई सितारों ने भेजे बंधाई संदेश

मुंबई। कियारा व सिद्धार्थ के बाद अब फिल्मी दुनिया की सबसे नटखट और खुबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी मम्मी बनने जा रही हैं। यह भी साफ हो गया है कि वह पहले बेबी को लंदन में जन्म देंगी। यह खबर उन्होंने खुद पूरी दुनिया और अपने प्रशसंकों को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से दी है। इस खबर के मिलने के बाद उनके दोस्तों व चाहने वालों ने बंधाई संदेश भेजे हैं। कैटरीना कैफ आने वाले मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. विक्की कौशल और कैटरीना ने ऑफिशियल पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को सुनाया है. वह इस पहली तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। तमाम सिने स्टारों ने कैटरीना को अपने संदेश में कहा है कि यह शानदार पल है इसको खूब जिओ। कैटरीना कैफ ही नहीं आने वाले बेबी के पापा विक्की कौशल को भी बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। कैटरीना और विक्की कौशल तस्वीरों में काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उनकी एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें कटरीना कैफ बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवा रही थीं। पहले भी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ती रही हैं, ऐसे में फैंस के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, अब खुद कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक बेहद ही प्यारी तस्वीर के साथ ये कन्फर्म कर दिया है कि वह जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं।