विपुल की टिप्स से हुए गदगद, हेल्थ एंड फिटनेस सोसाइटी मेरठ के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित शिवालिक होटल में कार्यशाला में भाग लेने आए विभिन्न प्रदेश के लोगों को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत माह के दूसरे दिन आहार से आरोग्य तक विषय पर न्यूट्रिशन से संबंधित जानकारियां दी। विपुल सिंघल ने कहा कि हम अपने जीवन में रोज की दिनचर्या अपनाते हुए साधारण भोजन खाने से अपने शरीर के पोषक तत्व की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। बाजार में मिल रहे मिलावटी खाने तथा पेस्टिसाइड्स के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों में पोषक तत्वों की कमी आती जा रही है। हमें संतुलित आहार लेने की आवश्यकता है ताकि हम बीमारियों से दूर रह सके और एक स्वस्थ जीवन जीते हुए लंबे जीवन की कल्पना कर सकें । इस मौके पर मेरठ से विकास गोयल, मनोज त्यागी, ललित गोयल, सुशील रस्तोगी इत्यादि उपस्थित रहे।