कसेरूखेड़ा में हर साल होती है भव्य राम लीला दूरदराज से आते हैं लोग मेले में
मेरठ। दशहरा कमेटी ने बुधवार को कसेरूखेड़ा मैदान में होने वाली रामलीला का भूमि पूजन कराया। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा समेत इलाके के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। भूमि पंड़ित राजू शर्मा ने कराया। इसमें नंद किशोर, विनोद सोनकर, रंजन शर्मा, कुणाल दीक्षित, शक्ति राज अंकित चौधरी, मनीष गुप्ता, रीना शर्मा व कमेटी के सदस्य शामिल हुए।
दशहरा कमेटी के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि रंजन शर्मा व विशिष्ट अतिथियों अतिथियों का गले में भगवान श्रीरामचंद्र जी का पटका पहनाकर स्वागत किया। कमेटी अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि 2 अक्टूबर को होने वाले दशहरे मेले को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आसपास के लगभग आसपास के 20 गांवो से भारी संख्या में लोग मेला देखने आते हैं। गंगानगर डिफेंस कॉलोनी रक्षापुरम मीनाक्षीपुरम रक्षा पुरम नगला बट्टू साकेत पांडव नगर जेल चुंगी अब्दुल्लापुर किले तक से लोग मेला देखने के लिए आते हैं। मेले के मुख्य अतिथियों में डॉ. राजकुमार सांगवान, योगेश वर्मा पूर्व विधायक, अमित अग्रवाल कैंट विधायक, अश्वनी त्यागी एमएलसी, पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, विनय प्रधान, कर्नल अमरदीप त्यागी, रंजन शर्मा, सुनीता वर्मा पूर्व मेयर, सोनू कैलाशी नोएडा, अवनीश काजला, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष चौहान, महेश सैनी, विकास उपाध्याय आदि रहेंगे। भूमि पूजन के मौके पर अध्यक्ष विनोद सोनकर, मीडिया प्रभारी शिवकुमार शर्मा, नंदकिशोर, जयप्रकाश, जियालाल, मनोज यादव, मनीष गुप्ता, कुणाल दीक्षित, कन्हैयालाल, राकेश सक्सेना, लोकेश गुर्जर, विकास उपाध्याय, रॉबिन सिंह प्रधान ,शक्ति राज, मनोज चौधरी, आशीष वशिष्ठ, नरेंद्र यादव, पार्षद शालू यादव, सुशील सैनी, अनुराग समी, व बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।