
गिरफ्तारी के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग कैंडल मार्च
नई दिल्ली। लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की मांग कर रहे सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद कई हस्तियां उनके समर्थन में खुलकर उतर आयी हैं। केवल राजनीतिक ही नहीं बल्कि प्रकाशराज सरीखी कई फिल्मी हस्तियां तो पहले से ही उनके समर्थन में हैं। माना जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी जलवायु कार्यकर्ता के समर्थन में कई हस्तियां आ सकती हैं।सबसे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में खुलकर उतरे। उन्होंने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की। लेह लद्दाख में भड़की हिंसा के बाद सोमन वांगचुक को गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले ही सोनम वांगचुक ने खुद गिरफ्तारी की आशंका जता दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर एनएसए की तैयारी की जा रही है। हालांकि जलवायु कार्यकर्ता ने सभी आरोपों से इनकार किया है। वांगचुक ने बीते बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘यह कहना कि यह (हिंसा) मेरे द्वारा भड़कायी गयी थी, समस्या की जड़ तक पहुंचने के बजाय, कोई बलि का बकरा ढूंढने जैसा है, और इससे कोई फायदा नहीं होगा।’’ माना जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान जब भाजपा का कार्यालय फूंक दिया गया था तो उसी वक्त सोनम वांगचुक के खिलाफ केंद्र की कठोर सख्ती के आसार नजर आने लगे थे और फिर हुआ भी वैसा ही उन्हें अरेस्ट कर जोधपुर जेल भेज दिया गया। सोनम पर सख्ती का अंदाजा इसी कर दिया गया। बात से लगाया जा सकता है कि उनका विदेशी चंदा नियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस गृह मंत्रालय द्वारा रद्द कर दिया गया।
-हालात बिगड़ने की आशंका
-सोनम की गिरफ्तारी से लेह लद्दाख में हालात बिगड़ने की आशंका
-केंद्र के फैसले के खिलाफ युवाओं में जबरदस्त नाराजगी
-गिरफ्तारी से उपजी नाराजगी का भाजपा को हो सकता है नुकसान
यह कहना है कानूनी सलाहकार मुस्तफा का
लेह एपेक्स बॉडी (लैब) के कानूनी सलाहकार हाजी गुलाम मुस्तफा ने को कहा कि यह कदम केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य स्थिति लाने के बजाय स्थिति को और जटिल बनाएगा क्योंकि वांगचुक एक विश्व-प्रसिद्ध हस्ती हैं जो अहिंसा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। गुलाम ने कहा कि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में लद्दाख को शामिल करने सहित उनकी चार-सूत्रीय मांगों के लिए जारी आंदोलन को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उनकी गिरफ्तारी लद्दाख प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच जारी बातचीत में बाधा बन सकती है।
गिरफ्तारी पर पत्नी की तीखी प्रतिक्रिया
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी गीतांजली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गीतांजलि अंग्मो ने कड़ी निंदा की। अंग्मो ने प्रशासन पर बिना किसी कारण उनके पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। अंग्मो ने कहा कि सरकार मेरे पति की छवि खराब करने के लिए झूठी बातें फैला रही है। उन्होंने देश का नाम रोशन किया है।