WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीओर के सीनियर डेंटल चिकित्सक व कंसल डेंटल क्लिनिक एंड ऑर्थोडॉन्टिक सेंटर मेरठ के डायरेक्टर डॉ पुनीत कंसल को एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस मेरठ डॉ मनीषा मित्तल सम्मानित किया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कंसल डेंटल क्लिनिक मेरठ का पहला NABH डेंटल क्लिनिक है, यहां केवल मेरठ ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड़ व वेस्ट यूपी के तमाम जनपदों ने दंत रोग पीड़ित मरीज आते हैं और लाभान्वित होकर जाते हैं। डा. पुनीत कंसल एक जाना पहचाना नाम है।
WhatsApp Channel Join Now