
कंतारा की तरह कंतारा टू भी सुपरहिट है, पहली कंतारा सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी थी बनी, कंतारा टू उससे आगे है जा रही
टेलर देखकर दर्शक बोले वाह आ गया मजा, समीक्षों की नजर में कंतारा टू सारे रिर्काड करेगी ध्वस्त, बाक्स ऑफिस पर झंड़े, दर्शक बोले पैसा वसूल मूवी
नई दिल्ली/मुंबई। कंतारा टू को लेकर तमाम तरह की बातें सुनने को आ रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंतारा की तरह कंतारा टू भी हिट हो पाएगी या नहीं। पहली वाली कंतारा तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड मूवी बन गयी थी, लेकिन अब कंतारा टू का फैसला खुद दर्शक गांधी जयंती दो अक्तूबर को करें देंगे। हालांकि इसका जो ट्रेलर रिलीज हुआ है वो वाकई धांसू है। ऋट्रेलर का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है। मेकर्स ने फैंस का ये इंतजार अब खत्म कर दिया है। फिल्म कांतारा धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया। तो वही गुलशन देवैया की एक्टिंग भी देखने के लायक है। फिल्म के ट्रेलर में धांसू डायलॉग के साथ जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिले। फिल्म कांतारा के ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म फिल्म कांतारा2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। बस चंद घंटे का है इंतजार। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और पैन इंडिया स्टार कहे जाने वाले प्रभास की फिल्मों का इंतजार फैंस हमेशा बड़ी बेसब्री से करते हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।