योग शिक्षिका संतोष देवी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
मेरठ। जगन्नाथ पुरी स्थित योग विज्ञान संस्थान की शाखा द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को संतोष वाटिका में संस्थान की पूर्व योग शिक्षिका स्वर्गीय श्रीमती संतोष देवी का जन्म दिवस श्रद्धा एवं भावपूर्ण स्मरण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीचंद चौहान द्वारा हवन व पूजन से हुई, जिसमें योग साधकों ने भाग लेकर उन्हें नमन किया। जगन्नाथ पुरी शाखा अध्यक्ष बी पी त्यागी ने बताया कि संतोष देवी का जीवन अनुशासन, योग साधना और सौम्यता का अद्वितीय उदाहरण था। उनके जाने के नौ वर्ष बाद भी लोग उन्हें उसी श्रद्धा से याद करते हैं और उनकी शिक्षाएँ आज भी साधकों के जीवन में मार्गदर्शन देती हैं। उनके सौम्य स्वभाव व अनुशासनप्रिय जीवन से प्रेरणा लेते हुए लोगों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे भी अपने जीवन में संयम, सहजता और सकारात्मकता को अपनाएँ। इंद्रा राजवंशी ने यह भी व्यक्त किया कि किसी योग शिक्षक को याद करने का श्रेष्ठ मार्ग यही है कि हम उनकी दी हुई शिक्षा और जीवन मूल्यों को आत्मसात करें और समाज तक पहुँचाएँ। इस अवसर पर उपस्थित सुनील सैन, राजेंद्र कुमार, अक्षमा त्यागी, धनीराम, विपुल सिंघल, अरविंद शर्मा, सुरेश चन्द्र,रामबीर राणा, मुकुल, सारिका, सोनल, योगेश गुप्ता, सुनीता, लक्ष्मी, शशि सहित सभी साधक साधिकाओं ने उनके व्यक्तित्व और योगदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।