मेरठ। संरक्षित पशुओं के अवैध कटान पर सांसद अरुण गोविल गंभीर हैं। उन्होंने अवैध कटान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी को पत्र लिखा है। सांसद ने बताया कि उन्होंने अपने पत्र में एसएसपी से पांच अक्तूबर की घटना पर गंभीर चिंता जाहिर की है और त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द, धार्मिक भावनाओं और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को भी गहरा आघात पहुँचता है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को अत्यंत गंभीर व संवेदनशील बताते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच कर तत्काल एफआईआर दर्ज करने को कहा। दोषियों के खिलाफ एनएसए व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराएं लगाए जाने का कहा साथ ही यह भी कि यदि किसी प्रकार की राजनीतिक संलिप्तता सामने आती है तो संबंधित पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।