मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे का पांचवें चरण कार्य भी होगा शुरू, सांसद के प्रयास से मेरठ-गढ़ एनएच के लिए 963.12 करोड़ मिले
New Delhi/मेरठ। मेरठ और गढ़ के बीच का सफर अब और भी ज्यादा सुगह होगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सांसद अरुण गोविल के आग्रह पर 963.12 करोड़ स्वीकृत किए हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण और एनएच-709-ई पर भी तेजी से कार्य हो सकेगा। सांसद के बीती 9 दिसंबर 2024 को लिखे गए पत्र के सन्दर्भ में केंद्र सरकार ने उक्त निर्णय लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि सांसद गोविल की मांग पर विचार करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण व गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ सेक्शन (एनएच-709-ई) के शेष कार्यों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 963.12 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह कार्य गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ तक 50.25 किलोमीटर की लंबाई में किया जाएगा, जिसे एनएच-119 कनेक्टर के पैकेज के अंतर्गत शामिल किया गया है। इस विकास कार्य से न केवल मेरठ, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, यातायात और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।
इस स्वीकृति पर सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना संसदीय क्षेत्र के विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम है। इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और गढ़मुक्तेश्वर जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थान तक पहुंच और भी सुगम हो जाएगी।