अमेरिकी सरकार ने अपने टॅ ऑफिशियल को किया नौकरी से बर्खास्त, जांच ऐजेंसियां पड़ी पीछे
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्रायल के एक सीनियर ऑफिशियल को चीनी युवती से आशिकी महंगी पड़ गई और उन्हें अपनी अच्छी खासी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। नौकरी से बर्खास्ती के बाद भी उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। माना जा रहा है कि अमेरिकी ऐजेंसियां अपने इस टॉप ऑफिशियल की चीनी युवती के संपर्क में आने के बाद की कुंडली खंगाल रही है। वहीं दूसरी ओर चीन की बात करें तो चीनी विदेश मंत्रालय ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा है यह केवल बदनाम करने वाली बात है। दरअसल हुआ यह है कि जिस अमेरिकी ऑफिशियल को डंप के अफसरों ने बर्खास्त किय है उन्होंने खुद चीनी युवती से संबंधों को स्वीकारा है और यह भी कि उन्होंने यह बात ट्रंप प्रशासन से छिपाए रखी। आरोप है कि युवती चीनी का कनेक्शन अपने देश की कम्युनिस्ट पार्टी से है। हालांकि ट्रंप प्रशासन ने राजनयिक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन कंजर्वेटिव कार्यकर्ता जेम्स ओ’कीफ द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक गुप्त वीडियो में राजनयिक और उनकी प्रेमिका को दिखाया गया था। इस वीडियो ने मामले को और चर्चा में ला दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगोट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मामले की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया। राजनयिक ने स्वीकार किया कि उसने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित एक चीनी नागरिक के साथ अपने संबंधों को छिपाया था। पिगोट ने कहा, “विदेश मंत्री रुबियो के नेतृत्व में, हम उन कर्मचारियों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएंगे, जो हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं।” इस मामले ने अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव को और उजागर किया है,