बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर ने जन स्वराज पार्टी के 51 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी
चुनाव में प्रशांत के निशाने पर भाजपा, खुद को बता रहे हैं सबसे ज्यादा अव्वल, किस के साथ जाएंगे पर साथी चुप्पी
नई दिल्ली/पटना। बिहार राज्य के चुनावों की तारीख के एलान के साथ ही सभी इंडिया गठबंधन व एनडीए चुनाव मोड में आ गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी दिखाई जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जिन्हें चुनावी मेनेजमेंट का गुरू माना जाता है उन्होंने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में सभी समाज के लोगों को मौका दिया गया है। उदय सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों को वर्ग के अनुसार मौका दिया जा रहा है। इसमें 7 सुरक्षित, 17 अतिपिछड़ा, 11 पिछड़ा और बाकी सामान्य वर्ग की घोषणा हो रही है। 8 से 9 अल्पसंख्यकों की सूची भी जारी हो रही है. 11 अक्टूबर से चुनाव अभियान शुरू होगा, जिसकी शुरुआत प्रशांत किशोर राघोपुर से करेंगे। हालांकि प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। टीवी डिवेटों में प्रशांत किशोर खुद को गेमचेंजर बता रहे हैं हालांकि उनके विरोधी उन्हें सौदेबाज साबित करने पर तुले हुए हैं। वह एनडीए के निशाने पर हैं। वहीं दूसरी ओर चुनावी विशेषज्ञों की मानें तो प्रशांत किशोर की पार्टी इंडिया से ज्यादा एनडीए का नुकसान पहुंचाएगी। विशेषज्ञ उन्हें इंडिया गठबंधन के करीब मानकर चल रहे हैं।