





दीपिका बोलीं मेल के लिए आठ घंटे की शिफ्ट तो फिमेल के लिए क्यों नहीं, ट्रोल करने वालों को करारा जवाब, दीपिका ने खोला मुंह तो जा छिपे ट्रोलर बिल में, हीरे और पत्थर में फर्क की जिन्हें नहीं समझ वो मुंह लेकर बोल रहे
नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड की हरदिल अजीज अदाकारा दीपिका पादुकाेण ने आखिरकार नाराजगी पर चुप्पी तोड़ दी। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया है। जब से दीपिका ने कई मूवी ड्राप की हैं कुछ मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज के कुछ निर्माताओं ने उनके खिलाफ छदम युद्ध छेड़ दिया है। यहां तक प्रचारित किया गया कि दीपिका को उन्होंने खुद ही अपनी मूवी से आउट किया। इसके लिए उन्होंने दीपिका को महंगी एक्ट्रेस तथा टाइम को लेकर आठ घंटे की शर्त लगाने वाली तक कह दिया। अरसे से दीपिका यह सब बर्दाश्त कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लताड़ भी लगायी और यहां तक कह दिया कि जब मेल कलाकार आठ घंटे की शिफ्ट करते हैं तो फिमेल एक्ट्रेस क्यों नहीं।
जो लोग दीपिका को इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं या ऐसे निर्माता जो सामने आकर बोलने की हिम्मत नहीं करते लेकिन अपने चमचों से पीछ पीछे पेट क्रिट्रिसाइज कराते हैं वो शायद यह भूल जाते हैं कि हीरे और पत्थर में फर्क होता है। जो पारखी हैं वो ही हीरा चूनते हैं और जो चुनते हैं वो कभी भी उसकी कीमत नहीं पूछते हैं उन्हें बस हीरा चाहिए होता है। हीरे की कदर और पहचान हर किसी के बूते की बात नहीं है, इसके लिए काफी काबलियत चाहिए होती है जो इंडस्ट्रीज के हर एक निर्माता में नहीं है यह तो साबित हो चुका है।