
परिवार वालों से मिलकर हुए भावुक, बोले दलितों में जाम रहे है गलत मैसेज, सैनी सरकार ने डीजीपी को भेजा छुट्टी
नई दिल्ली/चड़ीगढ़। आईपीएस वाई पूरन सोसाइट मामले में परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी के बाद नेता विपक्ष खासे खिन्न नजर आए। उन्होंने लगभग फटकार के अंदाज में राज्य के सीएम से कहा कि सीएम ने इनको पर्सनली कमिटमेंट दिया, जिसमें फ्री एंड फेयर जांच की बात की थी। सीएम से कहता हूं कि बेटियों को जो कमिटमेंट दिया है कि उनके पापा फ्यूनरल होने दिया जाए उसे होने दे, तमाशा बंद कीजिए. सीएम को इस बात को समझना चाहिए। राहुल गांधी ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है… दलितोंमें गलत मैसेज जा रहा है… दलितों के साथ 10-15 दिन से नहीं, सालों से सिस्टमैटिक भेदभाव हो रहा है। राहुल गांधी ने वाई पूरन कुमार की हत्या पर कहा था, “हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है।”
डीजीपी को भेजा छुट्टी
आत्महत्या के सात दिन बाद अब हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को नायब सैनी सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है। इससे पहले ही रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया का ट्रांसफर किया जा चुका है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहल गांधी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चंड़ीगढ़ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। सैनी सरकार पर लगातार बन रहा था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया गया।
पीएम मोदी का सोनीपत दौरा भी रद्द
जानकारी के लिए बता दें, नायब सिंह सैनी की सरकार का एक साल पूरा होने पर हरियाणा के सोनीपत में एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करने वाले थे. यहां पीएम मोदी ‘जन विश्वास- जन विकास’ रैली में शामिल होने वाले थे। हालांकि, आईपीएस सुसाइड केस के बीच बढ़ती टेंशन को देखते हुए पीएम का दौरा रद्द कर दिया गया है