कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दो टूक कहा है, सभी कार्य समय से पूरे, भीड़ वाले इलाकों में फ्लाई ओवर व अंडरपास
कैंट विधायक का रेलवे व सेतु निगम के अफसरों के साथ स्थलीय निरीक्षण, भीड़ वाले इलाकों में बनेंगे फ्लाई ओवर व अंडर पास
मेरठ। महानगर में जाम की समस्य और कैंट क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे यातायात प्रेशर के मददेनजर भीड़ वाले इलाकों में फ्लाई ओवर व अंडरपास बनाए जाएंगे। इसीक्रम में मंगलवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने रेलवे व सेतु निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। कैंट विधायक ने बताया कि उनका प्रयास है कि कृषि विश्वविद्यालय पर फ्लाईओवर, मोदीपुरम पावली फाटक पर अंडरपास एवं पावली स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 3 पर पहुंचने हेतु मोदी गेट से संपर्क मार्ग व फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, जटौली बाईपास पर नार्थ रिंग रोड से जोड़ने हेतु प्रस्तावित मार्ग को जोड़ने हेतु पुराने फाटक पर आरओबी का निर्माण व जटौली ग्राम फाटक पर अंडरपास, कैंट रेलवे स्टेशन (पश्चिम दिशा) पर कंकरखेड़ा की जनता की सहूलियत को प्लेटफार्म नं. 1 पर डिस्टलरी फाटक से पाथवे का निर्माण एवं टू-व्हीलर हेतु फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, डिस्टलरी फाटक पर फ्लाईओवर/ अंडरपास के अलावा केसर गंज माल गोदाम स्टेशन मेट्रो रेल लिंक हेतु नया स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन पर-पश्चिमी ओर जीना एवं बुकिंग खिड़की एवं पार्किंग व प्रतीक्षालय, मलियाना फाटक तक पहुँच हेतु पाथवे, मोहकमपुर फाटक पर अन्डरपास तथा का निर्माण। दिल्ली रोड पर रजवाहा मार्ग क्रासिंग पर बागपत रोड को बिजली बम्बा बाईपास से जोड़ने को फ्लाई ओवर।
समय पर पूरे हो कार्य
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को दो टूक कहा है कि सभी कार्य समय से पूरे होने चाहिए। उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य मेरठ महानगर के विकास के प्रतीक होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 के जिस आधुनिक भारत का सपना देखा है यह कार्य उसी को परिलक्षित करते प्रतीत होंगे। अमित अग्रवाल ने कहा कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को विकास प्रदेश बनाएंगे। मेरठ में ये सभी प्रस्तावित कार्य उसी दिशा में एक कदम हैं।