सात फेरे में स्वास्थ्य उत्सव

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

“मनोज त्यागी ने दिया फिटनेस संदेश”, तेल-मिठाई छोड़ मनाई फिट दीपावली”, स्वस्थ पर्व का लिया संकल्प”

“मेरठ। हेल्थ एंड फिटनेस सोसाइटी द्वारा गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करनाल से पधारे मुख्य अतिथि पोषण विशेषज्ञ मनोज प्रिया त्यागी , अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मनोज त्यागी ने कहा कि दीपावली के मौके पर प्रायः तले हुए पकवानों, रिफाइंड तेल और अधिक मिठाई के सेवन का चलन बढ़ जाता है, जिससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अपील की कि इस बार हम सब “स्वस्थ दीपावली” मनाएं — रिफाइंड व तेल-घी से बने पदार्थों से दूरी बनाकर, मीठे का सीमित सेवन करें, और प्राकृतिक, पौष्टिक भोजन को अपनाएं। मनोज त्यागी द्वारा सुझाई गई “स्वस्थ दीपावली” की बातें: तले हुए, रिफाइंड तेल में बने पकवानों की जगह भुने या स्टीम किए व्यंजन अपनाएं। मिठाइयों के बजाय फलों, सूखे मेवों या गुड़ से बने पदार्थों को प्राथमिकता दें। घर की तरह शरीर की भी सफाई करें — डिटॉक्स पेय, पर्याप्त पानी और सुबह की सैर को शामिल करें।

डा. सरिता त्यागी ने किया सावधान

वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता त्यागी ने महिलाओं में कम उम्र से बढ़ रही पीसीओएस/पीसीओडी की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “पोषण तत्वों की कमी और अनियमित दिनचर्या इसके प्रमुख कारण हैं।” संतुलित भोजन, पर्याप्त पानी और नियमित व्यायाम से इस रोग से बचाव संभव है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें — क्योंकि “स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की असली शक्ति है।”

विपुल सिंहल बोले प्रदूषण मुक्त हो दीपावली

संस्था अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी से प्रदूषणमुक्त व स्वास्थ्यवर्धक दीपावली मनाने का आग्रह किया, ताकि विशेषकर अस्थमा से पीड़ित बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी न हो। पटाखों से दूरी बनाकर वातावरण को स्वच्छ रखें और दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करें। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने पारिवारिक नृत्य, मनोरंजक खेलों और न्यूट्रिशन युक्त व्यंजनों का आनंद लिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में वह समाज में “स्वस्थ पर्व संस्कृति” को बढ़ावा देंगे।

इस मौके पर मुकुल सिंघल, विकास गोयल, अम्बरीष करनवाल, अपार मेहरा, राम लाल कक्कड़, सागर, विवेक ,गरिमा, गणेश चंद्रा, कामिनी ,सुनीता, सारिका , विजेंद्र, हर्षिता, सोनल, रेखा चौधरी, अंशुल, मानसी, सीमा, रेणु, वंदना, ऋतु, रीमू गर्ग, पूनम, कविता, चारु , ललिता , विशाल, श्रवण, मोहित, किरण सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *