पेपर पूरे फिर भी कनेक्शन नहीं जांच भी होगी, जेई पर कार्रवाई भी
मेरठ। जाग्रति विहार के औरंगशाहपुर डिग्गी में दो किलोवाट के वाणिज्य विद्युत कनेक्शन के आवेदन को ना करने वाले बिजली अधिकारी के खिलाफ जांच भी होगी और कार्रवाई भी। औरंगशाहपुर डिग्गी निवासी तोषन गुप्ता पत्नी अनिल कुमार ने दो किलोवाट का वाणिज्य कनेक्शन के लिए सौ रुपए के शुल्क के साथ 22 सिंबर को आवेदन किया था। आवेदन के साथ आधार कार्ड, संपत्ति के बैनामे के पेपर व बी एंड एल फार्म भी जमा किया था। इसके अलावा बाकि जितने भी साझीदार हैं उन सभी की एनओसी व अन्य पेपर आॅन लाइन अपलोड कर दिए थे। कनेक्शन वाणिज्य था इसलिए बगैर सेटिंग गेटिंग के काम का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। आवेदनकर्ता ने बताया कि इसी के चलते जेई ने रिपोर्ट लगा दी कि जिस भवन में कनेक्शन दिया जाना है, वहां का रेंट एग्रीमेंट व एनओसी जमा करायी जाए। साथ ही दस रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र भी होना चाहिए। ये सभी आॅन लाइन अपलोड कर दिए जाएं। वहीं आवेदनकर्ता को कहना है कि जब सभी की एनओसी व प्रोपर्टी के बैनामे के पेपर तक दाखिल कर दिए हैं तब जो कुछ मांगा जा रहा है उसके मांगने का कोई तुक नहीं बनता। इस मामले की जानकारी उन्होंने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल को दी। लोकेश अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल से की है। अब मामले की जांच भी होगी और काम लटकाने वाले जेई पर कार्रवाई भी।, जांच भी होगी, जेई पर कार्रवाई भी
परेशान करना आदत में शुमार
लोकेश अग्रवाल ने बताया कि लोगों को परेशान करना बिजली महकमे के कुछ अफसरों की आदत में शुमार हो गया है। लगातार शिकायतें व कार्रवाइयों के बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे ही हालत बने रहे तो उनका संगठन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगा और यूपीपीसीएल के चेयरमैन से मिलाकर हालात की जानकारी दी जाएगी।