मेरठ। सीएम योगी द्वारा समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति योजना द्वितीय चरण में कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के समस्त वर्गों के (अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण) छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसके क्रम में यहां मेरठ में भी एनएएस इण्टर कालेज में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा वी.के. सिंह जिलाधिकारी एवं कालेज प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रबंधक अमित शर्मा, आभा शर्मा प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कालेज के सचिव पुनीत शर्मा ने बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय, इस मौके पर मौजूद रहे। छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के समस्त वर्गों के (अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण) के समस्त वर्गो के कक्षा 9-10 के कुल 4070 छात्र/छात्राओं को रू0 87.12 लाख एवं कक्षा 11-12 में कुल 3947 छात्र/छात्रों को रू0 88.69 लाख की धनराशि से लाभान्वित किया गया है। ये धनराशि छात्र/छात्राओं के आधार सीडेड बैंक खातें मे शासन द्वारा प्रेषित की गई हैं।
एनएएस में डीएम ने बांटे चेक
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment