रूट डायवर्जन के बाद भी शहर को जाम से निजात नहीं, जहां जाइएगा जाम में फंस जाइएगा
मेरठ/ त्यौहारी सीजन में रूट डायर्वन लागू किए जाने के बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पाई है। हालत यह है कि शनिवार को धनतेरस की शॉपिंग के लिए निकले लोग शहर में जहां भी गए वहां जाम में फंस गए। जाम में फंसे लोगों को करीब एक किलोमीटर पहले गाड़ियां छोड़कर पैदल ही जहां से शॉपिंग करनी थी, वहां पहुंचना जाना पड़ा। वैसे जाम की वजह की यदि बात करें तो ट्रैफिक पुलिस का जाम से जूझने के बजाए जाम में फंसे लोगों को उनके हाल पर छोड़ देना है। बच्चापार्क चौराहे पर यातायात निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जो इंतजाम लागू किए हुए हैं शनिवार की दोपहर को वो पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। बच्चापार्क से लेकर इंदिरा चौक और वाया पैठ एरिया बुढानागेट चौराहा से लेकर बच्चापार्क और खैरनगर दिल्ली रोड जलीकोठी चौराहे से लेकर बुढानागेट तक जबरदस्त जाम था। इसी तरह से अहमद रोड से गुजरने वाले दिन भर जाम से जूझते रहे। कमोवेश शहर के बाकि इलाकों में भी जाम से बुरा हाल था।
माल रोड जाम की चपेट में
शहर के आउटर में गिनी जाने वाली माल रोड भी जाम की चपेट में थी। माल रोड से वाया आयुö आवास चौराहा और वहां से तेजगढ़ी तक दिन में कई बार जाम लगा। अधिकारियों का कहना था कि पर्व का मौका है जाम तो बनता है। यदि जाम ना लगे तो तो लगे ही ना कि दीपावाली और धनतेरस सरीखे त्यौहार हैं।
इन इलाकों में बुरा हाल
सबसे ज्यादा जाम वाले इलाकों की यदि बात करें तो सदर बोम्बे बाजार, आबूलेन, सदर मेन मार्केट, शहर सर्राफा बाजारा के अलावा जहां-जहां बर्तनों की खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे थे वहां पर जबरदस्त जाम लगा रहा। सदर की यदि बात करें तो वहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था। शहर के बाकि इलाकों में भी धनतेरस की खरीदारी के चलते जाम लगा रहा। कहीं भारी जाम कहीं हल्का जाम। जाम से पूरा शहर बेहाल नजर आया।