चुनाव में कई ठोक रहे निर्दजीय ताल, बागियों को मनाने में फूल रहीं सांसें, भाजपा की बागियों पर है पैनी नजर
नई दिल्ली/पटना। टिकट ना मिलने पर बगावत पर उतारू भाजपा के बागियों पर तेजस्वी यादव की नजर है। चर्चा है कि कुछ की तो मुलाकात भी तेजस्वी से हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर टिकट काटे जाने से नाराज भाजपा के कई बागी चुनाव में निर्दलीय ही ताल ठोक रहे हैं। इन बागियों ने भाजपा की सांसें फुला रखी हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा भी इन बागियों पर पैनी नजर रखे हुए है। खुद अमित शाह बिहार का चुनाव हैंडल कर रहे हैं। बागियों को लेकर भाजपा जितनी आसानी से निपटने की बात कह रही थी वो हाेता नजर नहीं आ रहा है। बागियों के तेवर बता रहे हैं कि वो सस्ते में मानने वाले नहीं है। यह भी तय है कि यदि भाजपा ने बागियों को नहीं मनाया तो जो सपना बिहार की सत्ता को लेकर देखा जा रहा है वह टूट सकता है। इसलिए जितनी टेंशन इंडिया गठबंधन से निपटने को लेकर है, उससे ज्यादा टेंशन बागियों से निपटने को लेकर है, क्योंकि भाजपा को बागी ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।
भाजपा ने कुल 21 विधायकों का टिकट काटा
भाजपा ने कुल 21 विधायकों का टिकट काटा है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने क्षेत्रीय, सामाजिक एवं अन्य समीकरण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री से लेकर कई पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारियों को भेजकर, मोबाइल पर बातकर ऐसे नेताओं को निर्दलीय नामांकन करने से रोका। हालांकि अभी तक चुनिंदा मामले में पार्टी को सफलता नहीं मिली है। इसमें गोपालंगज से विधायक कुसुम देवी के पुत्र एवं पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के बेटे अनिकेत कुमार सिंह गोलू, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति में प्रदेश के नेताओं के कार्यक्रम प्रमुख सत्तपाल नरोत्तम भी नाराज हैं। बताया जा रहा है कि अघोषित रूप से पार्टी का दायित्व त्याग दिया है।
टिकट ना मिला तो निर्दलीय ही सही
गोपालगंज के दो बार जिला अध्यक्ष रहे अनुरूप श्रीवास्तव ने भी निर्दलीय ताल ठोंक दिया है। श्रीवास्तव वर्तमान में भाजपा के छपरा जिला के प्रभारी हैं। पारू विधायक अशोक सिंह, बक्सर में पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र पांडेय, पटना साहिब से पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पटना की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार जैसे अन्य नाम भी इस सूची में शामिल हैं। वहीं, कुछ बागियों एवं विरोधियों भाजपा से त्यागपत्र देकर जसुपा का दामन था, मैदान में उतर गए हैं। ऐसे नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से जसुपा की सदस्यता ग्रहण कर टिकट पाने वाले में डा. सत्य प्रकाश तिवारी का नाम प्रमुख है।