
भारी बारिश से लोग घरों में कैद, पानी के सैलाब से पसरा सन्नाटा, कई के मरने की आशंका, बचाव कार्य जोरों पर
नई दिल्ली/तामिलनाडू। देश के साउथ स्टेट तामिलनाडू में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर है। लोग घरों में कैदा होकर रह गए हैं। स्कूल कालेज सब बंद हैं। हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि कुछ इलाकों में तो बाजार कई दिन से खुले ही नहीं है। कई इलाकों में भयंकर पानी जमा हो गया है। दुकानों और मकानों में पानी भर गया है। लोग मकानों की छतों में भारी बारिश के बीच रहने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा तबाही का मंजर गांव देहात के इलाकों में हैं। भारी बारिश से फसलें नष्ट हो गयी हैं। मवेशियों का भी बुरा हाल है। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। कुदरत आपना रोद्र रूप दिखाने पर अमाता है।
इन जिलों में भारी तबाही
कई जिलों में तूफानी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बारिश के चलते तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा में सबसे जयादा तवाही हो रही है। यह सिलसिला अभी जारी है। हालांकि राज्य सरकार ने बचाव और रात कार्य शुरू करा दिए हैं, लोगों का कहना है कि जितनी बड़ी तबाही है उसके मुकाबले राहत व बचाव कार्य बेहद निम्न हैं। वहीं दूसरी ओर मोसम विभाग ने आशंका जतायी है कि अभी और ज्यादा तेज बारिशें हो सकती हैं। दक्षिण के राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस सकती है।
सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह
राज्य सरकार ने ज्यादा बारिश वाले जिलों के लोगों से खासतौर से देहात में रहने वालों से आग्रह किया है कि वो सुरक्षित स्थानों पर निकल जाएं, बारिश अधिक होने की वजह से बचाव कार्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनडीआरएफ की टीमें भी सक्रिय हैं, लेकिन भयंकर बारिशों की वजह से भारी दिक्कत हो रही हँ।