सोशल मीडिया पर हो रही फजीहतE मैनेज करने के लिए सामने आना ही पड़ा, सोशल मीडिया पर मचा रहा उफान
मेरठ। सत्यम रस्तौगी प्रकरण को लेकर घटना के बाद से सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत के बाद आखिरकार भाजपा के तमाम बडे नेताओं को मामले को मैनेज करने के लिए सामने आना ही पड़ा। केवल सोशल मीडिया ही नहीं प्रदेश संगठन और सरकार के स्तर पर भी इस पूरे मामले को लेकर सख्त नाराजगी जतायी गई।
सांसद, राज्यसभा सदस्य, महापौर, कैंट विधायक व जिला और शहर अध्यक्ष आए सामने
जिसके चलते गुरूवार को शाम होते होते सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी तथा कई अन्य बड़े भाजपा नेता एसएसपी विपिन ताडा से मिलने पहुंचे और इस मामले के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही। एसएसपी से मिलने के बाद सांसद अरुण गोविल ने बताया कि एसएसपी से कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि यह पूरी घटना पुलिस वालों के सामने हुई यह बेहद गंभीर विषय है। इस पर भी एसएसपी से चर्चा की गई। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि घटना निंदनीय है। भाजपा पीड़ित के साथ है। आरोपी पर कठोर कार्रवाई करायी जाएगी। इससे पहले संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुट अजय गुप्ता नटराज और नवीन गुप्ता का प्रतिनिधि मंडल भी एसएसपी से मिला। अजय गुप्ता व अन्य पदाधिकारी सत्यम रस्तौगी से मिलने भी गए।