हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा सुपर हिट, सोमन बाजवा का हॉट लुक आ रहा पंसद, मूवी दर्शकों को काफी लुभा रही
नई दिल्ली। हाल में ही रिलीज हुई दिवानियत कमाई के मामले में झंड़े गाड़ रही है। छप्पर फाड कर हो रही कमाई से इस मूवी के मुख्य कलाकारों हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के लिए इंडस्ट्रीज में काम के लिए रास्ते खोल दिए हैं। इस जोउ़ी और इनकी अदाकारी को दर्शक बेइंतहा पसवंद कर रहे हैं। यह पूरी मूवी रोमांस पर बनी है। इसके नाम से ही साफ ही कि मूवी में युवाओं के लिए काफी कुछ है। मूुवी में सोनम बाजवा काे बहुत पंसद किया जा रहा है। वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। आने वाले दिनों में कमाई का सिलसिला जारी रहेगा।
फिल्म ने वसूला अपना आधा बजट
मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह पहला मौका है जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में शाद रंधावा और सचिन खेड़कर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कुल बजट लगभग 30 करोड़ रुपए है। ऐसे में फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही अपना 50% से ज्यादा बजट वसूल कर लिया है। अगर फिल्म की कमाई की रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो आने वाले दिनों में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट साबित हो सकती है।