बिहार में दहाड़ेंगे आजम, अखिलेश व डिंपल

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

इंडिया गठबंधन के लिए करेंगे प्रचार, बेहद व्यस्त चुनावी कार्यक्रम जारी, कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते अखिलेश

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से सपा नेता आजम खान, सांसद अखिलेश यादव व डिंपल यादव भाजपा व उसके सहयोगियों पर हमला बोलने को तैयार हैं। सपा सुप्रीमो ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जानकारों का कहना है कि अखिलेश यादव के लिए बिहार का चुनाव यूपी विधानसभा के चुनाव का सेमीफाइनल है। इसलिए इस चुनाव को जीतना उनके लिए करो या मरो सरीखा है। इसमें वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। वह जनता है कि इंडिया गठबंधन की बिहार में जीत यूपी के चुनाव में उनके लिए लीड लेने का काम करेगी। इसका संदेश यूपी के वोटरों प र दूर तक जाएगा।

खास रणनीति पर काम रहे हैं आखिलेश

सपा सुप्रीमो सांसद अखिलेश यादव बिहार चुनाव को लेकर खास रणनीति पर काम कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन का अखिलेश बेहद महत्वपूर्ण घटक दल हैं। जहां तक राहुल गांधी की बात है तो वह उन्हें पूरी तवज्जो देते हैं। चुनावी बिसात पर सपा की मौजूदगी केवल महागठबंधन और इसमें भी विशेषकर राजद के समर्थन तक ही सीमित है। बिहार के चुनाव से पार्टी की दूरी का सपा प्रमुख अखिलेश यादव का निर्णय पूरी तरह से रणनीतिक है। बिहार में पाने के लिए उसके पास बहुत कुछ नहीं और पार्टी नहीं चाहती कि वहां के चुनावी प्रदर्शन की छाया उत्तर प्रदेश पर पड़े। सपा अपना पूरा ध्यान वर्ष 2027 में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर केंद्रित रखना चाहती है। दूसरी तरफ समर्थन के सहारे सपा प्रमुख ने इंडी गठबंधन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश भी दे दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *