AI से तैयार प्रचार सामग्री कर रही भ्रमित, मतदातआओं को लुटाने के लिए कुछ भी कर रहे, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से तैयार करायी गयी प्रचार समाग्री छायी हुई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के तमाम प्रत्याशी AI से तैयार करायी गई प्रचार सामग्री के बूते पर ही चुनाव जंग में उतरे हैं। इसकी वजह से परंपरागत प्रचार सामग्री तैयार करने वालों का धंधा चौपट हो गय है। वहीं दूसरी ओर AI से तैयार करायी जा रही प्रचार सामग्री से मतदाता भी भ्रमित हो रहे हैं। इसको लेकर तमाम शिकायतेें भी पहुंच रही हैं। शिकायत करने वालों में एनडीए के प्रत्याशियों की बड़ी संख्या है। इन शिकायतों के बाद अब चुनाव आयोग ने AI की प्रचार सामग्री को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।
गलत कंटेट का किया जा रहा यूज
AI से तैयार करायी जा रही चुनाव प्रचार सामग्री में सबसे ज्यादा आपत्ति उसके कंटेट को लेकर है। अनाप शनाप कंटेंट यूज किए जा रहे हैं। इसी को लेकर चुनाव आयोग परेशान है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एआइ सृजित कंटेंट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, चुनावों के दौरान पालिटिकल कैंपेनिंग की ईमानदारी बनाए रखने की जरूरत है। एआई के माध्यम से सृजित या बदले हुए कंटेंट और सिंथेटिक तरीके से जेनरेट की गई जानकारी को प्रसारित या प्रचारित करने के लिए टेक्नोलाजी का इस्तेमाल एक बड़ा खतरा और चुनौती है, क्योंकि इसमें सच का रूप धारण करने और अनजाने में पालिटिकल स्टेकहोल्डर्स को गलत नतीजों में फंसाने की क्षमता होती है। इसलिए चुनावी ईमानदारी और वोटर का भरोसा बनाए रखने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।