कार्यकारिणी बैठक के बावजूद भी नहीं हुआ नई कार्यकारिणी का गठन, व्यवस्थाएं चौपट होने के कगार पर
नई दिल्ली/गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित सदस्यों की तीन बैठक होने के बावजूद भी कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया हे। 28 सितंबर को हुए चुनाव में परिवर्तन दल और विकास दल के पांच-पांच सदस्य जीते थे। इसके लगभग एक माह बाद भी नई कार्यकारिणी का गठन न होने के कारण सोसायटी के मेंटिनेंस व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है और सोसाइटी में होने वाले बड़े खर्चों पर रोक लगी हुई है।
-लगभग एक माह पहले हुआ था सोसाइटी में आरडब्लूए का चुनाव
बता दें कि बीती 28 सितंबर को गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आरडब्लूए के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में जीते हुए 10 सदस्यों को आरडब्लूए अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव सहित तमाम पदाधिकारियों को चुनना था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लगभग एक माह में भी नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि पूर्व में अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सोसायटी के तमाम बड़े खर्चों पर रोक लगा दी थी। जिससे सोसायटी के कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
कब होगा नई कार्यकारिणी का गठन
जब तक नई कार्यकारिणी का गठन नहीं होगा तब तक यह रोक भी नहीं हटेगी जिससे सोसायटी के विकास का मार्ग अवरुद्ध हो रहा हे। सोसाईटी के ही निवासी दिनेश सिंह ने कहा कि जब 10 सदस्य मिलकर एक कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पा रहे हैं तो सोसायटी का विकास भगवान भरोसे ही होगा , इस समस्या के समाधान के लिए रविवार को बुलाई गई नई कार्यकारिणी बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हे।
ये लिए गए निर्णय
बैठक में मौजूद सदस्यों में से 6 लोगों ने ए के दोहरे और किंशुक बंसल को साइनिंग ऑथरिटी के रूप में नियुक्त किया है। नई कार्यकारिणी सदस्य रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसाइटी के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सिग्नेचर अथॉरिटी इन नए दो मेंबर्स के पास रहेगी , ताकि जरूरी कार्य ना रुके। अब नई कार्यकारिणी के सदस्य ए के दोहरे और किंशुक बंसल यह जिम्मेदारी संभालेंगे। बैठक में नई कार्यकारिणी सदस्य रश्मि चौधरी,ए के दोहरे , किन्शुक बंसल,राज किशोर शर्मा,सीमा गुप्ता,अंकित सहदेव,विनोद गुप्ता,विजेंद्र गिरी,सतीश सिंगल आदि 9 सदस्य मौजूद रहे।