

तेज हवाओं से भारी नुकसार, कई राज्यों में भारी बारिश, किसी भी वक्त टकरा सकता है कोकीनाडा से
नई दिल्ली। साइक्लोन मोथा ने कोकीनाडा के तट से टकराने से पहले ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। तूफान और भारी बारिश के चलते कई ट्रेने रद्दे कर दी हैं। आंध्र पद्रेश के तटीय इलाकों में तो जनजीवन ठप्प हो गया है। पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गयी है। चौबीस घंटे से पहले ही मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया। मछुआरों ने भी समुद्र से अपनी दूरी बना ली है।
इस इलाकों में कहर दिखना शुरू
मोथा साइक्लोन की वजह से तमिलनाडू के छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मोंथा के चलते तमिलनाडु के तिरुवल्लूर और ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, नबरंगपुर, बलांगीर, कंधमाल, गंजम और कोरापुट में भारी बारिश होने की संभावना हो रही है। इसके अलावा गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, कोंकण-गोवा, आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा और राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने की खबरे मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए हुए हैं। इसको भी मोथा के साइड इफैक्ट माने जा रहे हैं।
शादी समेत कई समारोह रद्द
साइक्लोन मोथा का जिन इलाकों में ज्यादा कहर है वहां तमाम समारोह रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक कि शादियाें तक की तारीख आगे बढ़ा दी गयी हैं। राज्य सरकारों ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थितथि बेहद कम है। साथ ही पुलिस फोर्स व एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। मोथा के काकीनाडा से किसी भी वक्त टकराने की आशंका के चलते सभी अहतियाती उपाया किए गए हैं।
 
  
  
  
  
  
  
  
  
 