
मुजफ्फरपुर में विशाल चुनावी सभा, नितिश को बताया भाजपा का रिमोट कंट्रोल, तेजस्वी बोले बीस साल में बर्बाद किया है बिहार
नई दिल्ली/पटना/मुजफ्फरपुर। लोेकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नितिश कुमार को भी नहीं बख्शा। उन्होंने सीएम नितिश कुमार को भाजपा का रिमोट कंट्रोल बताया। राहुल गांधी यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दो तरह के भारत बना रही है एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का भारत। दिल्ली में छट पूजा पर यमुना में स्नान के लिए दिल्ली की भाजपा सरकार ने यमुना के दो हिस्से कर दिए एक पीएम मोदी के स्नान के लिए और दूसरी आम जन के लिए जो बेहद गंदी नजर आती है। बिहार के युवाओं की दशा में उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई में बहुत ज्यादा एनर्जी लगाते हैं, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से यह बर्बाद हो जाती है, जिसका फायदा कुछ ही लोगों को मिलता है।”
तेजस्वी बोले बीस साल में किया बर्बाद
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। सकरा को कुछ कारखाना मिला है क्या? कोई अच्छा अस्पताल मिला होगा? कोई विश्वविद्यालय मिला होगा? लोगों को नौकरी रोजगार मिला होगा? केवल घूसखोरी बढ़ी है कि नहीं? जो 20 साल में नहीं दिए वे अगले 5 साल में कहां से देंगे?” उन्होंने कहा कि बीस साल में बिहार को बर्बाद करने का काम इन लोगों ने किया है।