
भाजपा नेताओं ने की चुनाव आयोग से शिकायत, राहुल गांधी पर लगाया पीएम मोदी पर निजी हमलों का आरोप, राहुल से डरी भाजपा कांग्रेस का आरोप
नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार पर राहुल गांधी पर क्या रोक लगायी जा सकती है। यह आशंका इंडिया गठबंधन दलों के कुछ नेताओं ने व्यक्त की है। हालांकि इंडिया गठबंधन खासतौर से कांग्रेस किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। दरअसल बिहार में जो कुछ चल रहा है उसको लेकर भाजपा के चुनावी प्रबंधकों की नींद उड़ी हुई है। जिसके चलते अब भाजपा ने चुनाव आयोग राहुल गांधी की शिकायत की है। राहुल गांधी पर चुनावी माहौल ख्खराब करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई को कहा है। हालांकि अभी तक इस मुददे पर चुनाव आयोग के रूख का पता नहीं चल सका है। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर शनिवार को भी राजनीतिक हमले जारी रखे।
राहुल ने लगाया कायरता का आरोप
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पाकिस्तान से हुई जंग की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जब बंगलादेश का उदय हो रहा था और भारतीय सेना पाकिस्तान के दांत खट्टे कर रही थी उस वक्त पाकिस्तान की ओर से अमेरिका ने भारत को धमकाना शुरू कर दिया। अमेरिका ने सातवां बेडा हिन्द महासभागर में भेज दिया। इस पर इंदिरा गांधी ने कहा कि सात नहीं सततर बेडे भेजा लेकिन भारत ने जो ठान लिया है वो करके ही दम लेगा। हुआ भी वैसा ही इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टूकडे़े कर दिए। वो अमेरिका से डरी नहीं जैसे नरेन्द्र मोदी डरते हैं। राहुल गांधी के इन भाषणों से पूरी भाजपा विचलित है लेकिन इसको लेकर भाजपा नेताओं के चुनाव आयोग से शिकायत के बाद इंडिया गठबंधन के कुछ दलों के नेता विचलित हैं। दरअसल वो नहीं चाहते कि राहुल गांधी के प्रचार पर किसी प्रकार की रोक लगायी जाए। राहुल गांधी चुनाव में भाजपा के खिलाफ खासतौर से प्रधानमंत्री के खिलाफ मजबूत नेता की छवि लेकर उभरे हैं।