बेगूसराय में नेता प्रतिपक्ष जमकर बरसे, पीएम मोदी पर लगाया युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप, अडानी की खातिर देते हैं युवाओं को सस्ता डाटा
नई दिल्ली/पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी पर हमले का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। पीएम मोदी के साथ अब वह अडानी पर भी जबरदस्त हमलावर हैं।बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सस्ता डाटा इसलिए दिया गया ताकि युवा रोजगार की बात ना करें, केवल रील बनाएं। इससे हो यह रहा है कि सारा पैसा अडानी के पास पहुंच रहा है। पीएम मोदी केवल अडानी के लिए काम करते हैं। उन्हें युवओं को राेजगार और उनकी दूसरी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं
पेपर लीक मुद्दे पर भाजपा नेता असहज
बिहार विधानसभा में प्रचार के दौरान राहुल गांधी जहां भी जा रहे हैं वो युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा जोरशोर से उठाना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी के पेपर लीक को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पटना में जब मीडिया ने भाजपा के बड़े नेताओं से सवाल किए तो वह असहज नजर आए। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर पूछे गए सवालों से ही कन्नी काट ली और तेजी से निकल गए।