अब नितिश को बर्दाश्त को तैयार नहीं, नितिश से बेहतर च्वाइस तेजस्वी को बता रहे, पार्टी आलाकमान पर भाजपा का सीएम फेस पेश करने का प्रेशर
नई दिल्ली/पटना। बिहार राज्य के भाजपाई अब नितिश कुमार को बतौर सीएम फेस स्वीकारकरने को तैयार नहीं। भाजपा के ऐसे नेताओं की खासी जमानत है जो नितिश को थोपे जाने की दशा में तेजस्वी यादव को बेहतर बिकल्प के रूप में बता रहे हैं। बिहार के भाजपा नेता चाहते हैं कि आला कमान सीएम फेस का एलान करे और वो भाजपाई होना चाहिए, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राज्य में उल्टी चल रही चुनावी बयार को देखते हुए अभी आलाकमान कोई रिस्क के मूड में नहीं।
कार्यकर्ताओं से संयम का आग्रह
बिहार के भाजपाइयों की मंशा से आलाकमान भी अंजाम नहीं, लेकिन आलाकमान अभी किसी नए लफ्डे़ से खुद को दूर ही रख रहा है। आलाकमान का पहला काम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से निपटने का है। साथ ही बिहार के भाजपाइयों को यह भी संदेश भेजा गया है कि चुनाव के बाद यदि सरकार बनाने की सथिति आती है तो महाराष्ट्र का फार्मूला बिहार में भी लागू किया जाएगा। लेकिन जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र का फार्मूला बिहार में लागू किया जाना भाजपा के लिए इतना आसान नहीं हाेगा। क्योंकि महाराष्ट्र और बिहार की जमीनी हकीकत काफी अलग है। बिहार में भजपा के भीतर सीएम फेस बनने की महत्वाकंक्षा पालने वाले नेताओं की लंबी जमात है। इसलिए यह भी इतना आसान नहीं।