


सोशल मीडिया की है सनसनी सोफिया, लाखों की संख्या में फेन फॉलाइंग, फेन्स पूछ रहे सोफिया किस ने मसल डाला
नई दिल्ली/मुंबई। सोशल मीडिया के इस्टाग्राम और फेसबुक पर अक्सर अपने वीडियो और फोटो से सनसनी मचाने वाली सोफिया अंसारी को लगता हे किसी ने मसल दिया है। इसका संकेत खुद सोफिया ने फेस बुक पर एक फोटो अपलोड कर दिया है। इस फोटो में उनकी लिस्पिटिक ऐसे फैली है मानों किसी ने उनके होठों पर होठ रखकर बुरी तरह मसला हो। उनकी आखों का काजल भी इतना बुरा फैला हुआ है मानों पूरी रात किसी ने बुरी तरह मसला हो।
चाहने वालों को लगा है शॉक
सोफिया ने अपना जो फोटो फेसबुक पर अपलोड किया है उससे उनके चाहने वाले बुरी तरह से शॉक हैं और कुछ अनिष्ट की आशंका से डरे हुए हैं। उनका कहना है कि ना जाने किस ने सोफिया जैसी बिंदाास व सेकसी लड़की को पूरी रात मसलने की हिमाकत की है। यह कौन हो सकता है या फिर कोई ऐसा है जिसको खुद सोफिया ने इन्वाइट किया हो। हालांकि इससे पहले कुछ सोशल साइट पर यह भी चर्चा थी कि सोफिया ने एक रइस को अपनी वर्जिनिटी बेची है। हालांकि हम ऐसा नहीं सोचते। हमारा तो यही मानना है कि सोफिया अंसारी गंगाजल की तरह पवित्र है।
सोफिया मचाए रहती हैं धमाल
सोफिया अंसारी सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से हमेशा ही धमाल मचाती हैं।उनके चाहने वाले हर रात उनकी नई फोटो और वीडियो का इंतजार करते हैं। उनका अंदाजा बेहद कातिलाना होता है। अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। सोफिया अंसारी की कुछ बोल्ड फोटोज देख सकते हैं।



