अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया की अध्यक्षता में बैठक, 7 नवंबर को 150 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले समारोह,
मेरठ। वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर भाजपा एक बड़ा आयोजन करेगी। इसको लेकर बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय संगठन की अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन संचालन क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने किया। सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि 7 नवंबर को राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले समारोह में पार्टी कार्यकतार्ओं को व्यापक स्तर पर आयोजित सहभागिता करनी होगी। बैठक में पश्चिम क्षेत्र की समस्त 71 विधानसभा प्रत्येक में 8 किलोमीटर की पदयात्रा को व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारीओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि संगठना त्मक 19 जिलों पर क्षेत्रीय पदाधिकारी जिला प्रवासी के रूप में कार्य करेंगे।
मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा
मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर हो रहा है, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मतदाता सूची के विशेष संघन पुनरीक्षण अभियान के लिए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में जोड़ने का संकल्प लेकर अपने बूथों पर सक्रिय हों। एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक चुनाव की भी तैयारी की समीक्षा भी क्षेत्रीय अध्यक्ष के द्वारा की गई। बैठक में सर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, गजेन्द्र शर्मा, विजेंद्र नागर, हरेंद्र जाटव, हिमांशु मित्तल, अभय प्रताप सिंह, हरजिंदर कौर, कविता माधरे खटीक इत्यादि उपस्थित रहे।