बिग बॉस का होगा फैमली फिनाले रहे तैयार, सलमान खान लेकर आ रहे हैं खास आपके लिए, बिग बॉस के दर्शकों के लिए खास तोहफा
नई दिल्ली/मुंबई। पच्चीस नवंबर की डेट याद रखना क्योंकि यह यादगार होने वाली है। कहीं दूसरी जगह खुद को एगेज मत रखना। पहले ही आपको बताया जा रहा है। क्योंकि 25 नवंबर की देर रात आपके लिए बेहद खास होने वाली है और यह खास रात आपके लिए कोई और नहीं बल्कि सलमान खान करने जा रहे हैं। सलमान और आप अपनी फैमली के साथ एक दूसरे रूबरू होंगे। दरअसल खास आपके लिए सलमान खाान ने बिग बॉस का प्रोग्राम तैयार कराया है। जिसमें जिसने भी अब तक बिग बॉस में शामिल हैं उनकी फैमली इस शो में नजर आएगी।
बदल जाएगा घर का माहौल
इस दौरान प्रतियोगियों के घरवाले ‘बिग बॉस हाउस’ में एंट्री लेकर उन्हें रियलिटी चेक देंगे। हर सीजन की तरह इस बार भी यह हफ्ता दर्शकों के लिए भावनात्मक और यादगार होने वाला है। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों की मौजूदगी से घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा।
फिनाले की लीक स्क्रिप्ट
बिंग बॉस फिनाले की स्क्रिप्ट किसने लीक की या इसको लीक कराने के पीछे खुद निर्माताओं का हाथ ताकि टीआरपी और भी ज्यादा जंप ले जाए। ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले की कथित स्क्रिप्ट लीक होने की खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। लीक लिस्ट के अनुसार, टॉप 6 फाइनलिस्ट में अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर शामिल हैं। चर्चा यह भी है कि इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना होंगे।