एमडी की दो टूक स्टेंडर्ड करें मेनटेन

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

साफ सुथरी व नॉन स्टॉप सप्लाई प्राथमिकता, बिजली चोरी नहीं करेंगे बर्दाश्त, उपकरणों के रखरखाव पर दिया जोर

मेरठ। चार्ज संभालते ही पीवीवीएनएल के नवागत एमडी रवीश गुप्ता फिल्ड में उतर गए हैं। उन्होंने डिस्कॉम के बागपत स्थित 33/11 केवी यूपीएसआईडीसी उपकेन्द्र निरीक्षण कर निर्देश दिए कि उपकराणों व सप्लाई का स्टैंडर्ड मनेटेन रखा जाए। एमडी ने बिजली सप्लाई, स्वीच यार्ड स्थित ट्रांसफार्मर क्षमता एवं लोड प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने उपकेन्द्र पर वोल्टेज लेवल, ट्रांसफार्मर ऑयल, कैपेसिटर बैंक, वी०सी०बी० एवं प्रोटेक्शन रिले, अर्थिंग सिस्टम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा एवं तकनीकी मानको के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बिजली चोरी पर सख्त

एमडी रवीश गुप्ता ने दो टूक कह दिया है कि किसी भी कीमत पर बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सुचारू एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाये। क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकथाम एवं राजस्व वसूली को और प्रभावी बनाने के दिशा-निर्देश दिये गये। अधीक्षण अभियन्ता श्री जगदीश चन्द्र यादव ने बताया कि राजस्व वृद्धि में गत वर्ष के सापेक्ष वृद्धि हुई है एवं लाईन लॉस कम हुआ हैं जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने अधीक्षण अभियन्ता की सराहना की। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने उपकेन्द्र की साफ-सफाई एवं रिकार्ड मैनटेन्स एवं फॉल्ट रिस्पॉन्ड व्यवस्था तथा शिकायत निस्तारण की समीक्षा की गयी। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक के द्वारा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों को फील्ड कार्यों में समयबद्धता पारदर्शिता एवं सतर्कता बरतने पर बल देते हुए कहा कि उपभोक्ता सेवा निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर जगदीश चन्द्र यादव, अधीक्षण अभियन्ता बागपत, सोनम सिंह स्टॉफ ऑफिसर, अमित कुमार अधिशासी अभियन्ता बागपत, प्रदीप कुमार सोनकर अधिशासी अभियन्ता बड़ौत द्वितीय, श्री बृजेश कुमार यादव अधिशासी अभियंता व विनोद कुमार अभियंता मीटर भी मौजूदरहे।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *